जिंदगी में अक्सर ऐसा होता है कि लोग सबके सामने तो हंसते हैं लेकिन अकेली में दिल खोलकर रोते हैं उसकी वजह होता है दिन का अंदर का दर्द
दोस्तों यदि आप भी ऐसे दर्द से गुजर रहे हैं और अपना दर्द किसी को बात नहीं पा रहे हैं तो आर्टिकल बहुत उपयोगी साबित हो सकता है

नमस्कार दोस्तों स्वागत करता हूं आपको अपनी वेबसाइट Shayaranahub.com पर आज हम आपके लिए प्रीमियम Best Rone Wali Shayari In Hindi लेकर आया हूं।
क्योंकि इस आर्टिकल के माध्यम से आप बेहतरीन से बेहतरीन प्रीमियम क्वालिटी का शायरी पढ़ेंगे और उसके माध्यम से आप अपने दिल का दर्द
जिसको आप बताना चाहिए उसको आप अपनी शायरी के माध्यम से दिल का दर्द तो बात ही सकते हैं साथ ही एक सुकून भरा पल भी जीत सकते हैं
तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं इस प्रीमियम क्वालिटी की शायरी को जो आपको खुशी तो देगा ही आपका दुख दर्द भी कम करेगा
Rone Wali Shayari In Hindi

तेरी खैरियत का भी जिक्र रहता है दुआओं में
मसला सिर्फ मोहब्बत का नहीं फ़िक्र का भी है
दिल परेशान रहता है उनके लिए मैं
कुछ भी ना हूं जिनके लिए
उनसे कहा सब हुस्न पर मरते हैं मैंने
कहा जब ढल जाए तो आना
ताजुब है इश्क और आशिक अब भी कुछ लोग धोखा खा
रहे हैं किसी सूरत उन्हें नफरत हो हमसे हम अपने ऐब खुद गिनवा रहे हैं
शहर के होते हुए भी सहारा हूं मैं मुझे गैरों
से तकलीफ नहीं है अपनों से हारा हूं मैं
इस बार मैं कुछ भी नहीं संभालना चाहता है
सब तो फिर बिखर ही जाए
Rone Wali Shayari On Life

मेरे दिल से तुम्हें कोई निकाल सके
इतना हक तो मैं खुद को भी नहीं दिया
तुझे देखते ही मेरा खिला एक तरफ घर के
झूठ बोल के मेरा तुझसे मिलन एक तरफ
दिल तो सबका रखा मैंने बस अपना ही छोड़
लिया सबके लिए और आखिर में खुद को देनाभूल गया
जो दुनिया मुझे हासिल है उसका मैं क्या करूं
जो छीन लिया मुझे वह पूरी कायनात थी मेरी
मैं तुमको आसानी से क्या मिल गया तुमने
तो मुझे बाजार का समझलिया
जरा ठहरो तुम्हें नजर भर कर देख लू
जमीन पर रोज-रोज चांद कहां उतरता है
Rone Wali Shayari In Hindi
रूला देने वाली शायरी

कोई किस्मत वाला ही ले जाएगा उसे मैं
तो बस प्यार करता रह जाऊंगा
तहजीब सलीका भी कोई चीज होती है
हर झुकाने वाला शख्स गिरा हुआ नहीं होता
न जाने किस हुनर को शायरी कहते हो तुम
हमको वही लिखता हूं जो तुमसे कह नहीं पाते
Read Also :Yaad Shayari In Hindi| याद शायरी हिंदी
वादा था मुकर गया नशा था उतर गया
दिल तो भर गया इंसान था बदल गया
बहुत ही मंजिल है सफर का मजा लीजिए
खुद में खुश रहिए लोगों को दफा कीजिए
Rone Wali Shayari In Urdu

देखने आया था उसका शहर जब पूछा उसका
पता तो पता चला वह अपने शहर में भी बदनाम है
कोशिश तो कर रहा हूं कि किसी को खबर ना हो
लेकिन चेहरा बता रहा है कि कहीं खो गया हूं मैं
मैंने देखा है मुश्किल वक्त में बदल के लफ्जों
मैं हर बार साथ देखें सिर्फ खुद को देखा है
गुमान यह ना रख लेना की तालुका सब खास होते हैं
खुदगर्जी जमाना है या यहां सब मतलब के साथ होते हैं
बहुत करीब से देखा है मैंने जिंदगी को पैसा
ना होने पर लोग पराया करदेते हैं
अजीब सख्त है बात कर तो लगता है
सिर्फ मेरा है और ना करे तो जैसे जानता ही नहीं
रोने वाली शायरी Girl

मैं तुम्हारे मामले में बहुत खुदगर्ज हु जाना मुझे
अपने अलावा तुमसे जुड़ा हर शख्स जहर लगता है
किसी ने मरते वक्त अपने दिल से कहा था
अगर तुम ना होते तो मैं थोड़ा और जीता
झूठी मोहब्बत मीठी बातें साथ निभाने की काम
करते हैं लोग सिर्फ वक्त बिताने के लिए
मंजूर थे वक्त के सारे गुनाह मुझे मगर तुमसे
बिछड़ जाना यह सजा ज्यादा हो गई
जितना सोचोगे उतनी ही याद आएगी या तो खुद
को मजबूत कर लो या खुद को बहुत मसरूफ कर लो
कभी बेहद उसने चाहा मुझे कभी दिल में डाल
दिया कभी चांद उसने कहा मुझे कभी आसमान से गिरा दिया
Read Also: 125+ Best Alone Shayari In Hindi| अकेलापन शायरी
रोने वाली शायरी Boy

हम शायरों से ताल्लुक रखो जनाब तबीयत ठीक
रहेगी हम वह हकीम है जो लफ्जों से इलाज करते हैं
हमने सीखा है सादगी से वक्त गुजारना
वरना खुदा गवाह है जवान हम भी हैं
पुरा आसान है पाना भी आसान है
मुश्किल तो संभाल के रखना होता है
इंसान मरता नहीं मार दिया जाता है
लफ्जों से लहजे से और रवाइयों से
आज कोई इस तरह भी बाकी हो मेरी जिंदगी
में बारिश में भी रोऊं तो वह मेरी आशा पड़ ले
प्यार में रोने वाली शायरी

लोगों को लगता है अमीर होना चाहिए मेरा
मानना है इंसान का जमीर होना चाहिए
मुझे नहीं मालूम हुआ मुझे पहली बार कब अच्छा
लगा मगर उसके बाद मुझे कभी बुरा नहीं लगा
गरीब हूं मोहब्बत नहीं कर सकता यहां लोग
बिक जाते हैं और मैं खरीद नहीं सकता
नींद भी नीलाम हो जाती है बाजार इश्क में
इतना आसान नहीं किसी को भूल कर सो जाना
हसरत अगर चांद की है तो
कबूल उसका दाग भी करो
अकेले रोने वाला शायरी
वादा थाम कर गया नशा कम कर गया
दिल था भर गया इंसान था बदल गया
अगर मैं जमीन पर तुम्हें पाने से महरूम
रहा तो मैं आसमान पर तुम्हारा इंतजार करूंगा
उसका दीदार और वह भी आंखों में आंखें डालकर
ए दिल नादान तुम्हारी हसरत पूरी करना मेरे बस में नहीं
बस मुझे इतना बता दो क्या चाहते हो सच में
मोहब्बत है यार सिर्फ वक्त दिखाना चाहते हो
मैंने उसे शख्स को हीरा की तरह तो बहुत
मगर वह शख्स जात का पत्थर था पत्थर ही रहा
रोने वाला शायरी 2 Line
उसके सामने मेरा जीकर तो छेड़ो चेहरे
का रंग खुद बताएगा मुकाम मेरा
लिवास पर दाग बर्दाश्त नहीं होते हमसे
तुम किरदार पर लगाओगे और हम सह लेंगे
आँखों से अश्क बहते रहे,
वो हमें छोड़कर हँसते रहे।
दिल की हर धड़कन दर्द सुना रही है,
तेरे बिना मेरी ज़िंदगी रो रही है।
तू खुश है वहाँ, मैं रो रहा यहाँ,
तेरे बिना अधूरा है मेरा जहाँ
Rone Wali Shayari In Hindi
चाह कर भी तुझे भुला ना सका,
तेरी यादों ने जीना सजा सा बना दिया।
टूटे दिल से हँसी कहाँ आती है,
जब रूह तक तेरी जुदाई रुलाती है।
मोहब्बत अधूरी रह गई मेरी,
बस आँखों में नमी रह गई तेरी।
टूटा हुआ दिल सजा बन गया,
हर लम्हा जीना सज़ा बन गया।
आसमान रोता है देख हाल मेरा,
तन्हाई में सिसकता है दिल बेबसी से।
हर रोज़ तेरा इंतज़ार करते हैं,
और चुपचाप आँसू बहाते रहते हैं।
तू खुश है तो मैं क्यों रोऊँ,
पर दिल कहता है तुझे याद करूँ।
ग़म छुपाना आसान नहीं होता,
हर हँसी के पीछे रोना ही होता।
दिल की तन्हाई रुला देती है,
तेरी हर याद आँसू ला देती है।
मोहब्बत ने हमें इतना रुलाया,
कि हर खुशी भी ग़म सा नज़र आया।
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Rone Wali Shayari In Hindi से संबंधित बेहतरीन से बेहतरीन प्रीमियम क्वालिटी का शायरी देने का प्रयास किया हूं
दोस्तों मैं आशा करता हूं कि यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आपकी सारी तलाश खत्म हो गई होगी और आपके बेहतरीन से बेहतरीन प्रीमियम क्वालिटी का शायरी भी मिल गया होगा
यदि दी गई जानकारी आपको अच्छा लगे तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वह भी इसी प्रकार बेहतरीन से बेहतरीन प्रीमियम क्वालिटी का शायरी का आनंद उठा सके