90+Best Udas Shayari In Hindi|उदास शायरी हिंदी

हम जीवन में उदास तब होते हैं जब कोई अपना हमें छोड़ जाता है या धोखा प्यार में दे देता है जब हमें कुछ समझ में नहीं आता है तो हम अकेले में उदास या नशे में रहना पसंद करते हैं

दोस्तों यदि आपको भी किसी ने छोड़ दिया है या आप किसी से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं और आपकी प्यार की कीमत नहीं समझ पाया है तो आपकी गलती नहीं उनकी गलती है

90+Best Udas Shayari In Hindi|उदास शायरी हिंदी
90+Best Udas Shayari In Hindi|उदास शायरी हिंदी

नमस्कार दोस्तों स्वागत करता हूं आपको अपनी वेबसाइट Shayaranahub.com पर आज हम आपके लिए प्रीमियम Udas Shayari In Hindi लेकर आया हूं।

यदि आप भी किसी से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं और आपके प्यार में धोखा दे दिया है और आप अपने दिल की बात बताना चाहते हैं लेकिन बात नहीं पाते हैं तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकता है

क्योंकि शायरी के माध्यम से आप बता सकते हैं जो बहुत ही ज्यादा उनका दर्द देगा और आपका दर्द हल्का हो जाएगा आज के इस आर्टिकल में हम आपके बेहतरीन से बेहतरीन प्रीमियम क्वालिटी का शायरी देंगे

जिसके मदद से आप अपने व्हाट्सएप स्टेटस या इंस्टा स्टेटस के जरिए आप अपना दिल का हाल भी बता देंगे और दिल का बोझ भी काम कर लेंगे तो चलिए शुरू करते हैं

Udas Shayari In Hindi 

Udas Shayari In Hindi 
Udas Shayari In Hindi 

मोहब्बत से नफरत हो गई लेकिन
जिससे हुआ था आज तक नहीं हुई

किसी और से कैसे दिल लगा लूं कल
को वह लौट आए तो उसे क्या जवाब दूंगा

तुमने कदर नहीं कि हमारी वरना हम
तुम्हारे कहने से भी तुम्हें छोड़ने वाले नहीं थी

कुछ खास तो नहीं किया मैंने आपके
लिए पर हां प्यार बहुत करते थे आपसे

कितना लॉयल हूं मैं उसके लिए उसके लाख
बार ठुकराने की बाद भी मुझे सिर्फ वही चाहिए

जिसके पास दूसरा ऑप्शन हो वह
आपको कभी नहीं समझ सकता

बार-बार Hurt होने से अच्छा है इस जिंदगी
भर खुश रहने की दुआ देकर उससे
हमेशा के लिए दूर हो जाए

तुम पसंद आए थे या इत्तेफाक था
तुम पसंद रह गए यह इश्क है

खफा भी रहते हो और वफ़ा भी करते हो
पाना भी नहीं चाहते और खोने से भी डरते हो

किसी को पता नहीं सकता मैं अपने दिल का
दर्द बस रो देता हूं और खुद ही चुप हो जाता हूं

कभी आकर देखना मेरे इस दिल में
बहुत कुछ टूट रहा है तुम्हारे बगैर इसमें

Emotional Udas Shayari In Hindi 

Emotional Udas Shayari In Hindi 
Emotional Udas Shayari In Hindi 

मैं तुम्हें भूल जाऊं यह किस्मत में भी
लिखा होगा तो भी नहीं होगा मेरे से

इतना याद करता हूं तुम्हें पूरी रात
नींद नहीं आती तुम्हें सोचते सोचते

तुम मुझे इसलिए नहीं समझ पाए शायद तुम्हारे
पास चाहने वाले ज्यादा थे और मेरे पास सिर्फ तुम

पता नहीं कब मुलाकात होगी तुमसे
मिलने का बहुत मन कर रहा है तुमसे

जिंदगी में सब कुछ बहुत आसानी से मिल सकता है
मगर एक वफादार इंसान बहुत मुश्किल से मिलता है

नादानी में हो गया इश्क तुमसे अगर समझदार
होता तो तेरी परछाई से भी दूर रहता है

सबसे खूबसूरत पल है अपने
पसंदीदा शख्स का इंतजार करना

Read Also : 105+Best Judai Shayari In Hindi

Dil Udas Shayari Hindi 

Dil Udas Shayari  Hindi 
Dil Udas Shayari Hindi 

उस दिन से और भी ज्यादा चाहा मैंने तुम्हें
जिस दिन से पता चला अब मेरे होना नहीं चाहते

समय सब कुछ दिखा देता है लोगों को
साथ रहना भी और लोगों के बिना रहना भी 

मेरी रूह को छुआ है तूने यकीन मानो
तुमसे जुदा होना अब मेरे बस की बात नहीं 

जरूरी नहीं है हर बात लौट ही आएंगे हम
मुमकिन है इस बार तू सच में मुझे गवाह देगा 

मैं वह बदनसीब इंसान हूं जिसकी ना किस्मत
सा दे रही है और ना ही मोहब्बत साथ दे रही है

उसने मुझे धोखा नहीं दिया बस जाते-जाते
सीख गई कि दोबारा यह गलती मत करना

मेरी जान लॉयल था तुम्हारे लिए वरना कौन रोता है
इस मतलबी दुनिया में किसी गैर के लिए

मोहब्बत कितना भी गहरा क्यों ना हो
महबूब बदले तो सब खत्म हो जाता है

एक तुम हो जिसके लिए हम रो देते हैं
क्योंकि हम आपको अपनी जान से
भी ज्यादा प्यार करते हैं

खुदा सलामत रखें उन्हें जो हमसे नफरत
करते हैं कुछ तो है जो बस हमसे करते हैं

Zindagi Udas Shayari

Zindagi Udas Shayari
Zindagi Udas Shayari

और फिर वह शख्स मेरी जिंदगी
में बस याद ही बन कर रह गया

खफा भी रहते हो और वफ़ा भी करते हो
आना भी नहीं चाहते और खोने से भी डरते हो 

खुदा सलामत रखे तुम्हें मेरी जान तुम
किस्मत में ना सही दिल में हमेशा रहोगे

रो देता हूं तुम्हें याद करके की अब
मेरे बस में कुछ नहीं रहा यार 

ऐसा लगता है ख्वाबों
में ही रह गई जिंदगी

खुद से ज्यादा मैं किसी को
चाहा है तो वह सिर्फ तुम हो

हार जाते हैं वह लोग इश्क में अक्सर जो
जिस को छोड़कर रूह से प्यार करते हैं

किसी से मांगा हुआ वक्त
तकलीफ देता है सुकून नहीं

साथ  तू पहले भी नहीं था खोया
तुझे आज भी नहीं है मैंने

जरूरी नहीं की जो पसंद
आए वह हासिल भी होजाए

जब सामने वाला इंसान आपकी नाराजगी को इग्नोर
करे तो फिर यह धर्म निकाल देना चाहिए
कि उसके लिए तुम हीसब कुछ हो

खुद को छोड़ गया है मुझमें भला है
यह भी कोई जाना हुआ

उदास सैड शायरी

उदास सैड शायरी
उदास सैड शायरी

तेरे बाद फिर कहां किसी की हसरत होगी
कामोखा उम्र भर मोहब्बत से नफरत होगी

तू ही रास्ता भटक गई वरना मैं तो
आज भी वहीं खड़ा हूं तेरे इंतजार में

इससे उम्मीद ही अगर वही दिल दुखा
दे तो सारी दुनिया से उम्मीद उठा जाता है

कभी-कभी मन को मना लेना ही बेहतर है
क्योंकि हर जिद हमें खुशी नहीं देती

Read Also : खूबसूरत उदास अकेलापन, परेशान जिंदगी शायरी

Udas Shayari In Urdu

किसी को पसंद करो तो ऐसा करो कि
फिर उसके बाद कोई और पसंद ना आए

बुरा नहीं हूं मैं मेरी भी कुछ कहानी है यह
जो बदला बदला सा लगता हूं अपनो की मेहरबानी है

जब मन चाहे तब लौट आना मैं आज भी
तुम्हारे लौट आने की उम्मीद लगाए बैठा हूं

जख्म ठीक हो जाने से
हादसे  भुलाए नहीं जाते 

मुझे कोई गम नहीं है अगर तू मेरे साथ ना है
बस फिक्र इतनी सी है कि तेरे हाथ में कोई गलत हाथ ना हो

Khamoshi Udas Shayari

जिंदगी में जो हमारे बहुत खास होते हैं
वह कुछ पल के लिए ही हमारे पास होते हैं

अल्फाज कभी-कभी वह चीज बयान नहीं
कर सकती जो एक इंसान महसूस कर रहा होता है

बस इतना करीब रहो की बात
ना हो तो भी दुरी न लगे

तुम्हें क्या लगता है मुझे तुम्हारी याद नहीं आती
मेरी जान कोई अपनी बर्बादी को भूल सकता है क्या

 इंतजार सिर्फ वही कर सकता है जिसमें
एक ही इंसान में पूरी दुनिया देखी है

Udas Shayari In Hindi 2 Line

उदासी का आलम कुछ ऐसा छा गया,
हंसते हुए चेहरा भी आज रोने लगा।

खामोशी में भी बहुत कुछ कह जाता हूँ,
बस दर्द छुपाकर मुस्कुरा जाता हूँ।

मोहब्बत का सफर अधूरा सा रह गया,
वो किसी और का होकर भी मेरा रह गया

हर ख्वाब में सिर्फ तेरा ही चेहरा होता है,
मगर हकीकत में तू मेरे पास नहीं होता है।

दर्द जब हद से गुजर जाता है,
तो इंसान हंसकर भी रो जाता है।

अब तो उदासी भी अपनी हो गई,
खुशी से ज्यादा आदत इसकी हो गई।

किसी की याद का असर यूँ दिल पर है,
जैसे बारिश का पानी आँखों में भर है

वक्त ने सिखा दिया दर्द छुपाना,
वरना हम भी कभी बेफिक्र मुस्कुराते थे।

उदासी का मंजर अब रोज़ का हो गया,
हंसना भी जैसे मजबूरी सा हो गया।

प्यार में उदास शायरी

किसी से दिल लगाने का अंजाम ये मिला,
तन्हाई ने हर लम्हा मेरा साथ दिया।

अब तो आँसू भी थक गए गिरते गिरते,
दिल का दर्द बस चुपचाप सहते सहते।

कुछ रिश्ते ज़िंदगी भर अधूरे रह जाते हैं,
जैसे बंद किताबों में लफ्ज़ छुप जाते हैं।

तू खुश है फिर भी मैं रोता हूँ,
तेरी यादों में हर पल खोता हूँ।

अब हंसी भी बेगानी सी लगती है,
जिंदगी बस उदासी से सजती है।

मोहब्बत की कश्ती डूब ही गई,
उम्मीदों की लौ भी अब बुझ ही गई।

दिल ने हर खुशी से नाता तोड़ लिया,
बस उदासी को अपना साथी जोड़ लिया।

तन्हाई ने दिल को कैद कर लिया,
खुशियों का चेहरा भी अब धुंधला कर दिया।

चाहकर भी तुझे भुला नहीं पाता हूँ,
तेरी यादों से ही उदास रहता हूँ।

हर ख्वाब अधूरा सा लगता है,
तेरे बिना दिल बेजान सा लगता है।

तेरी जुदाई ने जो दर्द दिया,
उससे बड़ा ग़म कभी किसी ने न जिया।

ज़िंदगी अब अधूरी सी लगती है,
तेरे बिना हर घड़ी सूनी सी लगती है।

उदास हूँ मगर किसी से कह नहीं पाता,
अपने दर्द का राज़ किसी पर खोल नहीं पाता।

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Udas Shayari In Hindi  से संबंधित बेहतरीन से बेहतरीन शायरी देने का प्रयास किया

दोस्तों में आशा करता हूं कि उदास जिंदगी या उदास शायरी से संबंधित आपकी सारी तलाश खत्म हो गई होगी और आपके बेहतरीन शायरी भी प्राप्त हो गई होगी

यदि दी गई जानकारी आपको अच्छा लगे तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वह भी उदास जिंदगी या उदास शायरी से संबंधित सारी प्रीमियम क्वालिटी की शायरी को प्राप्त कर सकें और इसका आनंद उठा सके

Leave a Comment