110+Best Ek Tarfa Pyar Shayari In Hindi| एक तरफा प्यार शायरी हिंदी

दोस्तों अपने जीवन में कभी ना कभी प्यार तो किया ही होंगे चाहे वह तरफ हो या दोनों तरफ से हो दोनों तरफ से प्यार जो होता है वह तो दर्द नहीं देता है लेकिन जो एक तरफा प्यार होता है

उसमें बहुत ही ज्यादा दर्द होता है क्योंकि सामने वाले को तो पता ही नहीं कि वह आपसे प्यार करता है लेकिन आप उनको मन ही मन में सब कुछ मानकर हद से ज्यादा प्यार करते हैं और वह आपकी प्यार की कदर नहीं कर पाते

110+Best Ek Tarfa Pyar Shayari In Hindi| एक तरफा प्यार शायरी हिंदी
110+Best Ek Tarfa Pyar Shayari In Hindi| एक तरफा प्यार शायरी हिंदी

नमस्कार दोस्तों स्वागत करता हूं आपको अपनी वेबसाइट Shayaranahub.com पर आज हम आपके लिए प्रीमियम Ek Tarfa Pyar Shayari In Hindi लेकर आया हूं।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड हस्बैंड से संबंधित एक तरफा प्यार वाली शायरी देने का प्रयास करूंगा जो की शायरी ही नहीं आपके दिल की फीलिंग को भी महसूस करेगा

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपके बेहतरीन से बेहतरीन प्रीमियम क्वालिटी का शायरी देने का प्रयास करूंगा जो आप अपने दोस्तों और रिश्तेदार एवं बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड को शेयर करके अपना दिल का दर्द शायरी के माध्यम से आसानी से बता सकते हैं

Ek Tarfa Pyar Shayari Hindi

Ek Tarfa Pyar Shayari Hindi
Ek Tarfa Pyar Shayari Hindi

गम यह नहीं किया गया इसका अधूरा है
की बची जिंदगी अब घुटन सी लगती है

इतना क्यों याद आते हो तुम
खुद क्यों नहीं आतेहो तुम

बहुत बुरा लगता है जब अपनी
पसंद को कोई और पसंद हो 

दिल परेशान रहता है उनके लिए
हम कुछ भी नहीं है जिनके लिए

इंसान सबसे ज्यादा जलील अपने
पसंद के लोगों से ही होता है 

लाखों ख्वाब तुमने देखे होंगे मैं
ख्वाबों में बस तुम्हें देखा है

अधूरी मोहब्बत और अधूरे ख्वाब
कभी चैन से सोने नहीं देती

टूटी हुई चीज हमेशा परेशान करती है जैसे
दिन भरोसा और सबसे ज्यादा किसी से की हुई उम्मीद

आप तो मुझे भी लगने लगा है कि
मैं उसके लायकही नहीं हूं 

तुम्हारी खैरियत पूछो भी तो कैसे पूछूं यार
तुम्हारी तरफ का तो कोई मेरा दोस्त भी नहीं है

नहीं रहा जाता तुम्हारे बिना
रख लो ना अपने पास

बातें सारी दिल में दफन करके अब
मुझे खामोश रहना पसंद है

मैं वह क्यों बनी जो तुम्हें चाहिए तुम्हें
वह कबूल क्यों नहीं जो मैं हूं
Ek Tarfa Pyar Shayari In Hindi 

कभी-कभी खुद को बड़ा बनाकर
कहानी से निकल जाना चाहिए 

उसे दिन से फिर कभी नहीं देखा उसे
पता नहीं अब कैसी लगती होगी वह

Read Also:110+Best Khamoshi Shayari In Hindi

Ek tarfa Pyar Sad Shayari In Hindi

Ek tarfa Pyar Sad Shayari In Hindi
Ek tarfa Pyar Sad Shayari In Hindi

लौटा दो मुझे वह रात यह खुदा जब
मैं बिना कुछ सोच सो जाता था

सुकून क्या है किसी ऐसी चाहत का
मिल जाना जिसके बाद कोई चाहत ना हो

अफसोस यार जो मुझे पसंद है
उसे कोई और पसंद है

मैं आज भी उसे देख लूं तो दिल
की धड़कन तेज हो जाती है

मिटाना चाहता हूं मैं उसे दर्द को
इसे रोज याद करके मैं रोता हूं

आज मुझे एहसास हुआ अब मैं
किसी के लाइफ में इंपोर्टेंट नहीं है

Ek Tarfa Pyar Shayari Boyfriend

Ek Tarfa Pyar Shayari Boyfriend
Ek Tarfa Pyar Shayari Boyfriend

आंखें बंद कर के तुम्हें महसूस करने के सिवा
मेरे पास तुमसे मिलने का दूसरा तरीका नहीं है

प्यार भी कितना अजीब होता है वह चाहे कितनी भी
तकलीफ पेपर सुकून भी उसी के पास मिलता है

हकीकत में सामना हुआ तो पता चला
लोग तो सिर्फ बातें से ही अपने थे

दास्तान तेरी मेरी कितनी अजीब है
पास तू नहीं फिर भी सबसे करीब है

हर अलविदा कहानी में दोनों नहीं रोते हैं
रोता वही है जो रुकना चाहता है

समझ ही नहीं आता कि मैं बुरा हूं या मेरी किस्मत
आखिर क्यों मैं हर चीज के लिए तरस जाताहूं

हमारा बिछड़ना तुम्हारी मर्जी थी पर
हमारा अब न मिलाना मेरी मर्जी होगी

Read Also : 100 + Romantic Love Shayari In Hindi |रोमांटिक लव शायरी हिंदी में

Ek Tarfa Pyar Shayari Girlfriend

Ek Tarfa Pyar Shayari Girlfriend
Ek Tarfa Pyar Shayari Girlfriend

बदल गए तुम और तुम्हारी मोहब्बत भी तुम वही
होना जो खुद को सबसे अलग बताया करते थे

तू सुकून का वाला मन हो जाना
जो मुझे हर पल चाहिए

सबसे रिश्ता खत्म कर लिया अब कोई
धोखा देने वाला नहीं बचा मेरी जिंदगी में

जिस पर गुजरती है वही जानता है
यार दिल तसल्ली से कहां मानता है

मैं एक मामूली सा खयाल हूं
कभी जाऊं तो भुला देना

जो सोचा था वह हुआ नहीं जो हो रहा है
वह कभी सोचा नहीं था 

Dard Ek Tarfa Pyar Shayari

Dard Ek Tarfa Pyar Shayari
Dard Ek Tarfa Pyar Shayari

जिंदगी में सब कुछ करना लेकिन किसी से रोज
बात करने की आदत मत डालना लास्ट में
बहुत कुछ बुलाती है अधूरी मोहब्बत 

एक बात तो है यार पसंदीदा
लोग बहुत तकलीफ देते हैं

यह दुख नहीं की अंधेरों से सुलह की हमने
मलाल यह है कि अब सुबह की तलब नहीं रही

किसी को पसंद करो तो ऐसा करो
फिर उसके बाद कोई पसंद ना आए

जो मिला है उसे रुलाना और जून मिले
उसके लिए रोना इंसान की फितरत है

एक लड़का ही होता है जो सब कुछ
साहने के बाद भी कहता है हम ठीक हैं

अब मुझे किसी से बात करने का दिल नहीं करता
क्योंकि आजकल लोग सिर्फ अपना मूड
और मतलब से बात करते हैं

एक तरफा प्यार शायरी फोटो

मेरे दिल का सुकून तेरी बातें
मेरे दिल का दर्द तेरी यादें

मुझे ढूंढने की कोशिश अब ना किया
करो तूने रास्ता बदल लिया तो मैंने मंजिल बदल दि

सोचो कितनी शिद्दत से मोहब्बत की होगी मैं
की अब तुझे देखने तक का भी दिल नहीं करता

नसीब के बारे में क्या कहूं जो दिल
ने चाहा वह कभी मिला ही नहीं

सुकून अगर जिंदगी में होता है
तो भगवान कभी मौत ना देता है

हम तो सिर्फ जरूरत है
जरूरी तो कोई और ही था

Ek Tarfa Pyar Shayari Gulzar

किसने कहा कि हम झूठ नहीं बोलते
एक बार खैरियत पूछ कर तो देखिए

तू खुश है यही काफी है मेरे लिए अब तू
इसके साथ है इससे मुझे कोई मतलब नहीं

जिंदगी में एक चीज कभी डिलीट नहीं
होती और वह है किसी की यादें

नाराज हो कर भी नाराज नहीं रह सकता कुछ
इस कदर मोहब्बत करता है हु हम आपसे

तुम्हें इतना प्यार देना है कि अगर मैं मर
भी जाऊं तो भी मेरी जगह कोई ना ले सके

एक तरफा प्यार के लिए शायरी

तुझे पाने की ख्वाहिश हर पल सताती है,
दिल की धड़कन तेरा ही नाम दोहराती है,
मगर अफसोस तू कभी मेरा नहीं हो सकता,
ये हकीकत मेरी आँखें रुलाती है।

मोहब्बत तो मैंने दिल से की थी,
चाहत की राहों में हसरत भी थी,
मगर तेरा साथ न मिल सका मुझको,
बस तन्हाई ही मेरी मोहब्बत बनी।

तेरे लिए मेरी चाहत अधूरी रह गई,
दिल की धड़कन बस तुझमें ही सिमट गई,
तू खुश है किसी और की बाहों में,
और मेरी दुनिया चुपचाप बिखर गई।

तेरे बिना भी तुझे चाहना आदत बन गई,
तेरे साये में जीना मोहब्बत बन गई,
तू खुश है किसी और के साथ मगर,
मेरे लिए तेरा इंतजार इबादत बन गई।

चाहकर भी तुझे बता न सका,
दिल का हाल तुझसे कह न सका,
एक तरफ़ा इश्क़ का दर्द यही है,
मोहब्बत करके भी तुझे पा न सका।

तू मेरे दिल की दुआओं में छुपा है,
हर साँस में तेरे नाम का नशा है,
मगर अफसोस तू मेरा नहीं,
बस यही दर्द मेरी मोहब्बत बना है।

मोहब्बत का सफर अकेले ही तय किया,
दिल की किताब में तेरा नाम ही लिख दिया,
तूने कभी मेरी चाहत को समझा ही नहीं,
और मैंने तुझे खुदा मान लिया।

एक तरफ़ा प्यार की पहचान यही है,
दिल टूटकर भी मुस्कान वहीं है,
वो खुश है किसी और के साथ

Ek Tarfa Pyar Shayari 2 Line

जिसको चाहा दिल से वही बेखबर निकला,
मेरे ख्वाबों का साथी किसी और का हमसफर निकला।

तेरा नाम ही अब मेरी दुआ बन गया,
एक तरफ़ा इश्क़ मेरा जुनून बन गया।

चाहा तुझे दिल से पर तेरा न हुआ,
ये इश्क़ मेरा किस्मत का मज़ाक बन गया।

तेरा ख्याल ही मेरी ज़िंदगी बन गया,
तेरा इंतज़ार मेरी बंदगी बन गया।

मोहब्बत की राह में अकेला चल रहा हूँ,
तेरी चाहत के सहारे जी रहा हूँ।

तुझसे मिलने की कोई आस नहीं,
मगर तुझसे मोहब्बत का अहसास कम नहीं।

तेरे बिना भी तुझसे मोहब्बत करते हैं,
तेरे बिना भी तेरा इंतज़ार करते हैं।

दिल ने चाहा तुझे पाने के लिए,
मगर तू बना किसी और के लिए।

तेरा ख्याल ही अब सुकून देता है,
दिल का दर्द भी बस तेरा नाम लेता है।

तू मेरी चाहत थी मगर मुकद्दर न बना,
तेरे बिना भी मेरा दिल तुझसे जुदा न बना।

एक तरफ़ा प्यार ही मेरी ज़िंदगी बन गया,
तेरा नाम मेरी हर धड़कन बन गया।

तुझे पाने की ख्वाहिश कभी खत्म न होगी,
तेरे बिना भी तेरी याद कम न होगी।

तेरा साथ कभी मिला ही नहीं,
मगर तेरा ख्याल कभी छोड़ा ही नहीं।

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Ek Tarfa Pyar Shayari In Hindi एक तरफा प्यार से संबंधित बेहतरीन से बेहतरीन प्रीमियम क्वालिटी का शायरी देने का प्रयास किया हूं

दोस्तों मैं आशा करता हूं कि एक तरफा प्यार से संबंधित आपको सारी जानकारी प्राप्त हो गई होगी और आप एक बेहतरीन आर्टिकल भी प्राप्त कर चुके होंगे

यदि दी गई जानकारी आपको अच्छा लगे तो आप अपने बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वह अभी इसी प्रकार से प्रीमियम आर्टिकल हो पढ़कर अपने दिल का दर्द को कम कर सके

Leave a Comment