99+Best Life Shayari In Hindi| लाइफ शायरी हिंदी

99+Best Life Shayari In Hindi| लाइफ शायरी हिंदी
99+Best Life Shayari In Hindi| लाइफ शायरी हिंदी

जीवन एक बहुत ही कठिन एवं जटिल परीक्षा है जिसमें लोगों की पसीना छूट जाता है संभालते और अपनों को पहचानते हुए जीवन बहुत ही चुनौतियों से भरा होता है

दोस्तों यदि आप भी अपने जीवन से बहुत ही ज्यादा परेशान है या दुखी हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकता है

नमस्कार दोस्तों स्वागत करता हूं आपको अपनी वेबसाइट Shayaranahub.com पर आज हम आपके लिए प्रीमियम  Life Shayari In Hindi लेकर आया हूं।

आज किस बेहतरीन और यूनिक आर्टिकल में हम आपको जीवन से संबंधित बेहतरीन से बेहतरीन शायरी देने का प्रयास करूंगा

जैसे Life Shayar,Sad Life Shayari से संबंधित अनेकों प्रकार की साड़ी देने का प्रयास करूंगा तो चलिए दोस्तों इस बेहतरीन आर्टिकल को शुरू करते हैं

Life Shayari In Hindi

life shayari in hindi
life shayari in hindi

उसकी मोहब्बत उसी दिन साबित हो गई थी जब
मुझे बुरी लगने वाली चीजों को उसने नहीं हटाया

पता नहीं किसकी नजर लग गई हमारे रिश्तों को मिलना
तो दूर की बात अब देखना भी नसीब नहीं होता

बिना मिले इश्क हुआ तुमसे बिना
मिले सब कुछ खत्म भी हो गया

मुझे नहीं पसंद उसका किसी और के साथ
कोई भी रिश्ता वह नफरत भी कर तो हमसे करें 

मेरी जैसी किस्मत किसी को मत देना ए खुदा
इतना तड़प कर जी रहा हूं यह सिर्फ आप ही जानते

लाखों ख्वाब तुमने देखी होंगे मैं
ख्वाबों में सिर्फ तुम्हें देखा है

Sad Life Shayari In Hindi

sad life shayari in hindi
sad life shayari in hindi

लोग दुनिया में चेहरे देखे हैं और मैं एक
चेहरे में अपनी पूरी दुनिया देखी है

मुलाकात अब मुमकिन नहीं है यह एहसास है
मुझे लेकिन मैं याद बहुत करता हूं तुम्हें
यह हमेशा याद रखना

तुमसे बेहतर तो तुम्हारी यादें हैं
रुलाती तो है पर कभी साथ नहीं छोड़ती

तुम्हारा ख्यालो का कोई हिसाब नहीं
मेरे ख्यालों में भी हिसाब हो तुम

मेरी जिंदगी तुम्हारे साथ शुरू तो नहीं हुई
पर ख्वाहिश यह है कि खत्म तुम्हारे साथ हो

नसीब में कुछ रिश्ते अधूरे लिखे होते हैं
लेकिन उनकी यादे बहुत खूबसूरत होती है

Single Life Shayari Hindi

single life shayari Hindi
single life shayari Hindi

मोहब्बत जितनी गहरी हो महबूब
उतना ही खूबसूरत होता है

मैं अपनी कहानी में तुम्हें दुनिया
की आखिरी खुशी लिखूंगा

मुझे नहीं पता तुम मेरे नसीब में हो या नहीं
पर मैं खुश नसीब हूं कि तुम मेरी मोहब्बत हो

किसी की याद आए हम उससे बात भी
ना कर पाए ऐसा हालात से गुजर रहे हैं हम

जिद मत करो मेरी कहानी सुनाने की मैं
हंस कर भी सुनाऊंगा तो भी तुम रो दोगे

मेरी हर चहात का नुकसान हो गया एक शख्स
को मैं इतना चाहा कि वह मुझसे परेशान हो गया

Attitude Life Shayari

attitude life shayari
attitude life shayari

काश तू महसूस कर पाए कि
तेरे बिना कितना अकेला हु मै

जब इंसान अंदर से मर जाता है तो बाहर से मिलने वाली
हजार खुशियां बस हंसा सकती है लेकिन कुछ नहीं रख सकती

अब तुम मुझे इग्नोर करो या ब्लॉक मुझे
तुम्हारे सिवा कोई पसंद ही नहीं आता 

अफसोस होता है मुझे खुद पर मैं हमेशा उन
लोगों को अहमियत दी जिनके लिए मैं कुछ नहीं था

तू खुश रहे मैं उदास ही ठीक हूं तू लूटा अपना
इश्क गैरों पर मैं तेरे पीछे बर्बाद ही ठीक हु

यदि बनकर जो रहते हो ना साथ हमारे तुम्हारे
इस एहसान का भी तुम्हें सौ बार शुक्रिया अदा करो

Student Life Shayari

मैं उसके बाद किसी और को ना हो सका
और वह मेरे साथ भी किसी और का था

दूर रहते हैं फिर भी प्यार वही है जानते हैं
कि मिल नहीं पाएंगे फिर भी इन आंखों में इंतजार वही है

किसी और का ख्याल आया ही नहीं मैं
इस शख्स को चाहा तो फिर हद ही कर दी

कुछ यादें बेहद खूबसूरत होती है
जिसे चाह कर भी हम भूल नहीं पाते

School Life Shayari Hindi

तुम मानो या ना मानो मैं सच में तुम्हारे लिए
पागल हु और यह पागलपन हमेशा रहेगा

जरा सा भी ना रहम आया तुझे जिसने तुम्हे
इतना चाहा उसी को छोड़ दिया किसी और के लिए

देख कितना बदनसीब हूं मैं इतना चाहने के
बाद भी तेरे दिल में अपनी जगह नहीं बना पाया

अब तुम जैसे चलना है वैसे चलो मैंने वैसे
भी अब सारी उम्मीद छोड़ दी है तुमसे

थक गया हूं एक तरफा प्यार करते करते
फिर भी दिल उसी इंसान का होना चाहता है

Alone Life Shayari

मुझे रोने का कोई शौक नहीं है पर
किसी की यादें मुझे रुलाती बहुत है

कितना प्यार करते हैं तुमसे यह कहना नहीं आता
बस इतना जानते हैं कि अब तुम्हारे बिना रहना नहीं आता

करके मुझे तन्हा फिर तुम भी
कभी सुकून से जी ना पाओगे

मेरी पढ़ाई मेरा सब ख्वाब अधूरा रह गया मेरी
मोहब्बत और घर के मसले मेरे सारे शौक खा गए

किसी को तुम यूं ही मिल जाओगे कोई
और तुम्हें दुआओं में मांगता रह जाएगा

I hate My Life Shayari

तुम पहली ऐसी लड़की हो मेरी जान
जिसके लिए मैं इतना पागल हो रहा हूं 

मुझे भी सिखा दो भूल जाने का हुनर मुझसे
रात को उठ कर अब यूं ही रोया नहीं जाता

पूरा शरीर का अपने लगा जब उसकी
फ्रेंड ने कहा अब वह किसी और को पसंद करती है

कोई उम्मीद नहीं है तेरे मिलने की
देख फिर भी तेरा इंतजार है

इंतजार करना इश्क है मेरा लौट कर
आना या ना आना मर्जी है तुम्हारी

 आखिर कितना चाहना पड़ता है एक शख्स
को कि वह किसी और शख्स को ना चाहे

Life Shayari In Hindi 2 Line

तुझे एक झलक देखने को तरस जाता है दिल मेरा
खुश नसीब है वह लोग जो तुझे हर रोज देखते हैं

मुबारक हो तुम्हें तुम्हारी नई जिंदगी और नया प्यार अब
मैं तुम्हारी जिंदगी में कभी लौट कर नहीं आऊंगा

मैं तुम्हारी लाइफ कौवा इंसान बनेगा जिसके
सामने तुम अपना बचपन जी सकोगे

जिसने भी तुझे मेरे हिस्से से चुरा लिया उसे
कहना यू किसी और का हक मारा नहीं करते हैं

हो सके तो लौट आओ किसी बहाने से
मेरी दुनिया बिखर गई है तुम्हारे चले जाने से

अपना सफर अकेले ही ठीक है
बेवजह उम्मीद रखना अच्छी बात नहीं

मेरे पास तो फोटो है तुम्हारी उसमें
सिर्फ तो वह है जिसके पास तुम हो

जिंदगी एक किताब है हर रोज़ नया सबक सिखाती है,
कभी हंसाती है तो कभी आँसू भी दिलाती है।

सफर चाहे कितना भी मुश्किल हो,
जिंदगी जीने का मज़ा तब है जब हौसले बुलंद हो।

हर रोज़ गिरकर भी संभलना सिखाती है जिंदगी,
अंधेरों के बाद उजालों का रास्ता दिखाती है जिंदगी।

वक्त और जिंदगी दोनों सिखा जाते हैं,
लोग बदल जाते हैं और हालात बता जाते हैं।

जिंदगी की असली उड़ान अभी बाकी है,
हौसलों का इम्तिहान अभी बाकी है।

मुस्कुराना सीख लो चाहे ग़म कितने भी हों,
क्योंकि जिंदगी बहुत छोटी है शिकवे गिले के लिए।

हर किसी को मुकम्मल जहां नहीं मिलता,
किसी को जमीन तो किसी को आसमान नहीं मिलता।

निष्कर्ष

आज के इस बेहतरीन आर्टिकल में हमने आपको   Life Shayari In Hindi से संबंधित बेहतरीन से बेहतरीन प्रीमियम क्वालिटी की शायरी देने का प्रयास किया हूं

दोस्तों मैं आशा करता हूं की लाइफ से संबंधित आपके बेहतरीन से बेहतरीन प्रीमियम क्वालिटी का शायरी मिल गया होगा

यदि दी गई जानकारी अच्छा लगे तो आप हमारे पेज को पूरा पड़े और लाइक कमेंट जरुर करें जिससे हमें एक मनोकामना मिले और हम आगे और बेहतरीन काम कर सके

यदि दी गई जानकारी आपको अच्छा लगे तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वह भी इसी प्रकार बेहतरीन से बेहतरीन प्रीमियम क्वालिटी का शायरी का आनंद उठा सके

Leave a Comment