105+Best Mohabbat Shayari In Hindi| मोहब्बत शायरी हिंदी

आप भी अपने जीवन में कभी ना कभी किसी से तो प्यार मोहब्बत की यही होंगे और वह एहसास आप अच्छे से जानते होंगे क्योंकि जो प्यार करता है वह प्यार का एहसास बहुत ही आसानी से कर पता है

यदि आप भी किसी से प्यार करते हैं और आप प्यार का इजहार नहीं कर पाते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकता है

105+Best Mohabbat Shayari In Hindi| मोहब्बत शायरी हिंदी
105+Best Mohabbat Shayari In Hindi| मोहब्बत शायरी हिंदी

क्योंकि आज किस आर्टिकल में हम आपको प्यार मोहब्बत से भारी बहुत सारी सारी दूंगा जो आप शायरी के माध्यम से आप अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं

नमस्कार दोस्तों स्वागत करता हूं आपको अपनी वेबसाइट Shayaranahub.com पर आज हम आपके लिए प्रीमियम Mohabbat Shayari In Hindi लेकर आया हूं।

दोस्तों या आर्टिकल पढ़ने के बाद आपकी सारी तलाश खत्म हो जाएगी और आपके बेहतरीन से बेहतरीन मोहब्बत से जुड़ी शायरी भी प्राप्त हो जाएगी

जो आपकी मोहब्बत की दुनिया में अलग ही रोमांस ला देगी और आपको एक बेहतरीन शायर हो बेहतरीन दीवानगी का भी एहसास दिला देगी

Mohabbat Shayari

Mohabbat Shayari
Mohabbat Shayari

चुन लिया मैंने बस तुम्हें
सारा जहां रहने दिया

वह भी रात को निकलती है और हम भी
लोग उसे चांद और मुझे आवारा कहते हैं 

उसे उम्र में ही जिंदगी से थक गया जिस
उम्र में जिंदगी की शुरुआत होती है

इसीलिए थोड़ा सा प्यार दिया था मुझे मैं
आज तक उसे संभाल कर रखा है

इंसान की अल्फाज ही सब कुछ होते हैं
दिल जीत भी लेते हैं और दिल चीर भी देते हैं

मोहब्बत तो एक तरफा होती है यार जो
दोनों तरफ हो जाए उसे किस्मत कहते हैं

एक सवाल आपसे झूठ नहीं बोलना
मोहब्बत करते हो किसी से

पागल कर देती है मोहब्बत हर मोहब्बत करने वालों
को हार नहीं मानता और दिल बात नहीं मानता 

छोड़ दिया तेरा इंतजार करना हमेशा के लिए जब
रात गुजर सकती है तो जिंदगी भी गुजर ही जाएगी

रोक दिया करो अपनी चाहने वालों को
किसी और ने दिया तो बे कदर हो जाओगे

Mohabbat Shayari In Hindi

Mohabbat Shayari In Hindi
Mohabbat Shayari In Hindi

बस इसलिए जिंदगी खूबसूरत है
मेरी क्योंकि मेरी जिंदगी में तुम हो

वक्त ने छीन ली चेहरे की चमक हम
वैसे नहीं रहे जैसे पहले हुआ करते थे

अगर मेरे पास दुनिया की सारी खुशी होगी
उसे वक्त भी मुझे ख्वाहिश तुम्हारी ही होगी

जिस दिन मैं तुम्हें अपनी पूरी बात बता दूंगा उसे दिन
कहोगे पागल इतना दर्द लेकर भी कितना मुस्कुराता  है

तेरे पास हजार ऑन है बात करने
को मेरे पास तेरे सिवा कोई नहीं

जिसका इंतजार है उसकी फिक्र तक नहीं उसकी जुबान
पर मेरा जिक्र तक नहीं मोहब्बत में बस एक ही कमी है
एक तरफ है तो दूसरे को खबर तक नहीं

Romantic Mohabbat Shayari In Hindi

Romantic Mohabbat Shayari In Hindi
Romantic Mohabbat Shayari In Hindi

मेरे दिल का सुकून मेरे दिल का अरमान हो तुम तुम
हो तो सब कुछ है जिंदगी में मेरी खुशियों का दूसरा नाम हो तुम

चल पड़ा हूं मैं जमीन के हसीनों पर मैं
अब अपनी ही बात से मुकर जाता हूं

दिन भर सबके साथ हंसने के बाद रात को
ततेरे छोड़ जाने का ख्याल रुला ही देता है

जिस पर गुजरती है वही जानता है
दिल तसल्ली से कहा मानता है

आज बहुत दिन बाद उसे दिखा दिल तो
नहीं भर लेकिन आंख भर आई

चलो एक बार फिर मिलते हैं अजनबी बनकर मैं
तुम्हारा हाल पूछ लूंगा और तुम मेरा नाम

दर्द की बात मत करो जिसने भी
दिया बेमिसाल दिया है

Pyar Mohabbat Shayari

Pyar Mohabbat Shayari
Pyar Mohabbat Shayari

मैं कोई इंसान नहीं जो कुछ दिन में बदल जाओ
मैं सैया हूं तुम्हारा अंत तक साथनिभाऊंगा

कोई दिल तोड़ गया कोई भरोसा तोड़ गया
लोग फिर भी मुझे कहते हैं यार तू बदल गया

कुछ अधूरा सा था जो पूरा हुआ नहीं
कोई मेरा भी था जो कभी मेरा हुआनहीं

मेरे दिल में जो दर्द है कोई नहीं
समझ सकता कोई भी नहीं

खामोश हो तो सिर्फ तेरी खुशी के लिए वरना
दिल मेरे पास भी है और दर्द मुझे भी होता है

Adhuri Mohabbat Shayari

Adhuri Mohabbat Shayari
Adhuri Mohabbat Shayari

तुम मिले या ना मिले मुकद्दर की बात है
और सुकून बहुत मिलता है तुझे अपना सोचकर

भुला देंगे तुझे जरा सब्र को कर तेरी
तरह मतलबी होने में वक्त तो लगेगा

रोज रात को सोचता हूं न जाने कितने दिन बीत गए हैं
उन्हें आज तक मेरी याद नहीं आई हम इतने बुरे थे क्या

पता तो मुझे भी था लोग बदल जाते हैं
और मैं तुम्हें उन लोगों में गीना नहीं था

तुमने दो पल के साथ देकर जिंदगी
भर के लिए अकेला छोड़ गया 

काश मेरा भी कोई होता जो कहता है मत
रोया कर तेरे रोने से मुझे बहुत तकलीफ होती है 

Ek Tarfa Mohabbat Shayari

Ek Tarfa Mohabbat Shayari
Ek Tarfa Mohabbat Shayari

काश कोई ऐसा हो जो गले लगा कर कहे तेरे
दर्द से मुझे भी तकलीफ होती है मेरी जान

सबर आ गया है सुकून
भी आ ही जाएगा

सिर्फ इस बात का अफसोस है कि उसे मालूम था मैं
मरता हूं उन पर फिर भी वह मुझे छोड़ गए

तुम्हारी कसम तुम्हें याद किए बिना
हम एक दिन भी नहीं सोते

मोहब्बत है मुझे मेरे अकेलापन से यह
सुकून महफिलों में भी नहीं मिलता

इस बात की सजा दे रहे हो हम मोहब्बत
की इसलिए याद तुमसे ज्यादा की इसलिए

Heart Touching Ishq Mohabbat Shayari

Heart Touching Ishq Mohabbat Shayari
Heart Touching Ishq Mohabbat Shayari

मोहब्बत भी करनी है और डर भी लगता है
मतलब मरना भी है और मरने से डर भी लगता है

खत्म हो गया उन लोगों से भी रिश्ता जिन्हें
देखकर लगता था उम्र भर साथ देंगे

रहने दो मुझे अंधेरों में उजालों में मुझे
अपनों की असली चेहरे नजर आते हैं

वह किस्मत में नहीं है तो क्या होगा
मगर गैलरी में आज भी है

दिल तो अपनी मर्जी से ही टूट उसने
तोड़ा ही कहा था मुझसे मोहब्बत करो

सच्ची मोहब्बत शायरी

सच्ची मोहब्बत शायरी
सच्ची मोहब्बत शायरी

एक मैसेज की कीमत हमसे पूछिए जो एक
ही शख्स के लिए हमेशा डाटा ऑन रखना है

बहुत प्यारी सी हंसी हमारी किसी ने
छीन ली झूठी मोहब्बत करके

सुना था सीधा से चाहो तो कायनात मिलाने में लग जाती है
झूठ है मुझसे तो हर वह चीज दूर चली गई जिसे मैं शिद्दत से चाहा था

मोहब्बत पूरी नहीं हुई तो क्या
हुआ यार अब सपने पूरे करेंगे

या इश्क मोहब्बत कुछ भी नहीं होता जो शख्स
आज तुम्हारा है वह कल किसी और का होगा

बेइंतहा मोहब्बत शायरी

तेरी मोहब्बत में भी ना जाने कितने फसाने हैं
बार-बार ठुकराया तूने मुझे बेशर्म हम फिर भी तेरे दीवाने हैं

बस चुप ही करना है अब ज्यादा
बोलने से लोग बुरा मान जाते हैं

वादा करने और निभाने में
बहुत फर्क होता है

बस ऊपर वाला ही जानता है
कि मेरे ऊपर क्या गुजरी है

मोहब्बत लिवास नहीं जो हर रोज बदल जाए
मोहब्बत कफन के जैसी है पहन कर उतारा नहीं जाता

कभी घमंड मत करना अपनी मोहब्बत पर
तुमसे बेहतर मिलने पर तुम्हें ठुकरा दिया जाएगा

पहली मोहब्बत शायरी

पहली मोहब्बत शायरी
पहली मोहब्बत शायरी

अब नींद से कहो हमसे सुलहा कर ले वह शख्स
दूर चला गया है जिसके लिए हम रातों को जगा करते थे

कितनी रात को जागते हुए एहसास हुआ अगर
मोहब्बत ना की होती तो हम भी आज सो गए होते

लोग कहते हैं एक के चले जाने से जिंदगी अधूरी नहीं
होती लेकिन लाखों के मिल जाने से उसकी कमी पूरी भी नहीं होती है

मेरे पास पास फोटो है तुम्हारी खुशनसीब
तो हुआ है जिसके पास तुम हो

हर रोज रुलाती है क्या मेरे दर्द से
दर्द नहीं होता तुम्हें

Mohabbat Shayari In Hindi 2 Line

हर रिश्ता दिल से निभा कर देखा है मैंने
हर बार खुद को अकेला ही पाया है मैने

वह भी रात को निकलती है और हम भी
लोग उसे चांद और मुझे आवारा कहते हैं

तकलीफ बहुत है जिंदगी में पर किसी से कोई गिला
नहीं और कोई बिना बोले समझ सके ऐसा मुझे कोई मिला नहीं

खद के लिए कुछ नहीं चाहिए
मलिक पर उसका ख्याल रखना

तुम्हें भूल जाओ इतनी कमजोर मेरी मोहब्बत नहीं और
किसी और से मोहब्बत कर लो इतना गिरा हुआ किरदार नहीं

घर की आखिरी उम्मीद हूं मेरी जान वरना
तुम्हें बताता मोहब्बत में जान कैसे देते हैं

गुरुर नहीं यकीन है खुद पर जिसका
भी साथ देंगे जान लुटा देंगे

कभी-कभी तुम मुझे इतना शिद्दत से याद आते हो कि
मैं पलकों को मलता हूं तो आंखें भर आती है

इश्क भी क्या अजीब बीमारी है जिंदगी
हमारी है पर तालब तुम्हारी है

काश तुम मुझसे पूछो सुकून कहां है और मैं
तुझे सीने से लगाकर कहूं तुम्हारी बाहों में

कहां था ना मोहब्बत में बर्बाद हो जाओगे तुमसे
आप आपकी जान फिर जान से अनजान हो जाओगे

Read More

105+Best Nafrat Shayari In Hindi

उदास शायरी हिंदी

105+Best Judai Shayari In Hindi

खूबसूरत उदास अकेलापन, परेशान जिंदगी शायरी

Best Attitude Shayari In Hindi

निष्कर्ष

आज के इस प्रीमियम आर्टिकल में हमने आपको Mohabbat Shayari In Hindi से संबंधित बहुत सारी बेहतरीन से बेहतरीन प्रीमियम क्वालिटी का शायरी देने का प्रयास किया हूं

दोस्तों में आशा करता हूं कि मोहब्बत शायरी से संबंधित आपकी सारी तलाश खत्म हो गई होगी और आपके बेहतरीन और प्रीमियम क्वालिटी की शायरी भी प्राप्त हो गई होगी

यदि दी गई जानकारी आपको अच्छा लगे तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इसके साथ ही आप इस शायरी का इस्तेमाल अपने इंस्टाग्राम व्हाट्सएप फेसबुक की स्टोरी पर भी कर सकते हैं जो आपकी स्टोरी को और भी ज्यादा रोमांचक बनाएंगी

Leave a Comment