जिंदगी में उतराव चढ़ा वक्त का एक चक्र भी होता है जब भी बुरा समय आता है तो इंसान का अच्छा समय जरूर आता है इसलिए कभी भी इंसान को घबराना नहीं चाहिए
जब भी आपका बुरा समय आए तो आपको उसकी समस्या निकालना चाहिए ना कि घबराना चाहिए क्योंकि जिंदगी का एक हिस्सा ही होता है अच्छा और बुरा

नमस्कार दोस्तों स्वागत करता हूं आपको अपनी वेबसाइट Shayaranahub.com पर आज हम आपके लिए प्रीमियम Waqt Shayari In Hindi लेकर आया हूं।
यदि आप भी वक्त की चक्रव्यूह में फंसे हुए हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हो सकता है क्योंकि आज की इस आर्टिकल में हम आपको
बेहतरीन से बेहतरीन प्रीमियम क्वालिटी का शायरी देने का प्रयास करूंगा जिसका उपयोग आप अपने व्हाट्सएप स्टेटस अपने दोस्तों यारों के साथ शेयर करके इसका एंजॉय कर सकते हैं और इस वक्त को भी गुजार सकते हैं तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं
Waqt Shayari In Hindi

काश चांद तू और मैं सितारा होते आसमान में आशियाना सिर्फ
हमारा होता है लोग तुझे दूर से देखे बर पास से देखने का हक सिर्फ हमारा होता
निकल रहे थे आंसू मेरे और अंधेरी रात में
घर के हजार मसाले थे और साथ उसकी याद
ज़िद भी छोड़ दिया मैंने यह सोचकर कहानी
खुद तुमसे मेरे आंसू का हिसाब ना मांग ले
मैंने तुम्हें तुम्हारी तस्वीर से भी महसूस किया है
तुम कभी जान नहीं पाओगे कि मैं तुमसे कितना प्यार किया है
मैं आऊंगा तेरी हर एक आवाज पर बस
तुम एक बार कहना मुझे जरूरत है तेरी
शायद यूं ही चलेगा तेरा मेरा रिश्ता उम्र भर मिल
गए तो बातें लंबी और ना मिले तो यादें लंबी
Bura Waqt Shayari In Hindi

तलाश छुट्टी करो जो किसी के पास ना हो भूल तो उसे
जिस पर विश्वास ना हम तो अपने गमों पर हंस सकते हैं
वह इसलिए कि सामने वाला उदास ना हो
जाने से कोई चीज़ अपनी नहीं होती हर मुस्कान यह पीछे
खुशी नहीं होती अपने को सब चाहते हैं सब कुछ मगर
कभी वक्त तो कभी किस्मत साथ नहींहोती
इंतजार इतना करो कि उसे आना पड़े
प्रेम इतना करो कि उसे अपना ना पड़े
ठंड मौसम हाल की बारिश हाथ में उसका हाथ
चार कदम साथ चले थे आंख खुली तो ख्वाब था
कहां से लाऊं इतना सबर कि तू बात
ना करें और मुझे फर्क ना पड़े
प्यार की शुरुआत आंखों से होती है लेकिन
मानो कीमत भी आंखों को चुकानी पड़ती है
कल शायरी लिखते लिखते सो गया तेरा ख्यालों में न
जाने कहां खो गया खुद को तेरी बाहों में सोचा सपना होगा इसलिए फिर सो गया
वक्त बदलेगा शायरी

हर जगह बैठना इंतजार नहीं होता का मतलब इनकार नहीं
होता मिलती है नजर अक्सर नजरों से मगर हर नजर का मिलन प्यार नहीं होता
लोग मुझसे पूछते हैं इतना उसमें ऐसा क्या देखा मैंने
कहा जब उसे देखा उसके बाद मैंने कुछ नहीं देखा
अगर तुम जान जो तुम्हारे बिना मेरा हाल क्या होता है
तो खुदा की कसम तुम मुझे सीने से लगा कर रो दोगे
दुख सुनाओ और तमाशा बन जाऊं
बेहतर है मुस्कुरा कर खामोश रह जाऊं
निभाने की काबिलियत ना हो तो
तालुक बनाया नहीं करते
जहां दर्द वहां मर्द जहां
दौलत वहा औरत
भरोसा कोई एक तोड़ता है
नफ़रत सबसे होने लगती हैं
Waqt Shayari On Life

तेरी याद भी क्या कमाल करती है कैसे-कैसे दिन से सवाल करती है
एक पल भी मुझे तन्हा होने नहीं देती तेरी याद भी मेरा कितना ख्याल रखती हैं
हंसकर गुजार लेता हूं दिन अपना
खुद से तुम्हें रात में मिलता
इतना मत तरसा कि मुझे अपनी फैसले पर अफसोस
हो कल तू बात करना चाहे और हम खामोश हो
मेरे दिल से कोई तुम्हें निकाल सके यह
हक तो मैं अपने आप को भी नहीं दिया
कलम से लिख नहीं सकते उदास दिल के अफसाने हम
तुम्हें दिल से याद करते हैं बाकी तुम्हारे दिल की खुदा जाने
एक तू ही है जिसके सामने इज्जत की परवाह नहीं थी
वरना हम किसी के सामने इतना नहीं गिरे
Waqt Shayari Attitude

तू ना समझे तो समझाऊं कैसे अपनी चाहत का ऐसा
दिलाओ कैसे तू तो अपनी दुनिया में खुश है
लेकिन मेरा क्या हाल है तेरे बिना बताऊं कैसे
नियत कितनी भी साफ हो
इल्जाम लगा ही जाती है
खुद को बदलना तकलीफ तो देता है
लेकिन बदलना जरूरी होता है
दिल में छुपा हर लव आंख से बयां कर पाओगे क्या
सूरज यहां भी ढल गया तुम एक फुर्सत भारी शाम साथ रह पाओगी क्या
मिल जाए सबको जिंदगी में तो फरियाद किसकी करोगे
मुलाकात होने लगे जो रोज-रोज तो याद किसको करोगे
मोहब्बत की सजा बेमिसाल दि उदास रहने की आदत
सी डाल दी उसने मैं जब अपना बनाना चाहा
उसकी बातों ही बातों में टाल दी उसने
Zindagi Waqt Shayari In Hindi

रोने लगते हैं लोग अधूरी मोहब्बत की कहानी पढ़ कर
फोटो कितना तड़पा होगा वह सबसे जो इस कहानी का किरदार था
आया तो तुझे बूंद सा भी नहीं और
खोने का डर समंदर सा है
उदासी और खामोशी भरी एक शाम आयेगी
मेरी एक तस्वीर संभाल कर रख लेना तुम्हारे काम आयेगी
में तबाह हु तेरे इश्क में तुझे दूसरों का ख्याल है
कुछ मेरे मसलों पर भी गौर कर मेरी तो जिंदगी का सवाल
हंसना आता है मुझे मुझे गम की बात नहीं होती मेरी
बातों में मजाक होता है पर मेरी हर बात मजाक नहीं होती
तू आना मेरे जनाजे पर की आखिरी हसीन मुलाकात होगी
मेरे जिस्म में बेशक जानना पर मेरी जान तो मेरे पास होगी
Waqt Shayari In Hindi 2 Lines
नहीं फर्क पड़ता है दुनिया मुझे क्या खाती है
मैं बहुत अच्छा हूं यह मेरी मां कहती है
किसी को चाहो तो ये ना सोचो कि वक़्त किस्मत में है
कि नहीं बल्कि उसे इतना चाहो कि खुदा उसे तुम्हारी तकदीर बनादे
कुछ पाने के लिए कुछ खोना सीखो जिंदगी
में सुकून तो बस एक शख्स का होना चाहिए
जो जितना तुम्हारा है तुम भी उसकी उतनी ही
रहो ज्यादा दिल की गुलामी में इज्जत की नीलामी हो जाती है
उसे शख्स की आजादी देखनी है मुझे अपनी बर्बादी देखनी है
यह गम भी कोई गम है अभी तो मुझे उसकी शादी देखनी है
मुझे ही क्यों ख्याल आता है कि किसी को बुरा
ना लगे किसी को यह ख्याल क्यों नहीं आता
कि मुझे भी बुरा लगता है
शायद यूं ही चलेगा तेरा मेरा रिश्ता उम्र भर
मिल गए तो बातें लंबी और ना मिले तो यादें लंबी
किसी को सुनने से ज्यादा उसे समझने की कोशिश
करो क्योंकि हर कोई उतना नहीं का पता
जितना वह अंदर से महसूस करता है
जिंदगी में वह हर चीज अधूरी रह
गई जिसे हमने पूरे दिल से चाहा था
जो हकीकत में हुआ जो जिंदगी ने
सिखाया वह किताबों में कहां था
चाहे कोई कितना भी अपना क्यों ना हो
जब मन भर जाता है तो सब बदलजाते हैं
वह इश्क है क्या चेहरे से हो जाए मजाक तो
तब है जब इश्क की बातों से हो जाए
आते हैं प्यार की शुरुआत आंखों से होती है
यकीन मानो कीमत भी आंखों को ही चुकानी पड़ती है
निकल रहे थे आंसू मेरे और अधूरी रात थी घर
के हजार मसाले थे और साथ उसकी याद थी
तेरा गुरूर मेरी मोहब्बत से जीत गया देख तेरे बगैर एक साल
और बीत गया तुझे बड़ा घमंड था ना अपने आप पर देख तेरा घमंड भी मेरे सामने टूट गया
उदासी चकती रहती है दिलों को धार देती है
मोहब्बत कुछ नहीं करती बस लड़के मार देती है
फिदा तू तेरी हर बात पर हूं मैं साथ तेरे दिन रात हु मै
आजमा लेना मेरी भोपाल फोटो आखिरी सांस तक तेरा साथ हूं मैं
वक़्त ने सिखा दिया रिश्तों की असलियत,
जो अपने थे वही पराए निकल गए।
वक़्त हर किसी को उसकी औक़ात दिखा देता है,
सब्र करने वालों को इनाम भी दिला देता है।
निष्कर्ष
आज के इस बेहतरीन आर्टिकल में हमने आपको Waqt Shayari In Hindi से संबंधित बेहतरीन से बेहतरीन प्रीमियम क्वालिटी का आर्टिकल देने का प्रयास किया
दोस्तों मैं आशा करता हूं कि दी गई जानकारी आपको बहुत ही ज्यादा अच्छा लगा होगा और आपकी सारी तलाश भी खत्म हो गई होगी
यदि दी गई जानकारी आपको अच्छा लगे तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वह भी इसी प्रकार बेहतरीन से बेहतरीन प्रीमियम क्वालिटी का शायरी का आनंद उठा सके